Friday 28 September 2012

भावो की उड़ान



नहीं जानता इन शब्दो का कारण,
मेरे मन मे ऐसे भाव उठ रहे है,
खूब चाहा आज दबाना इन्हे,
लेकिन यह कहाँ रुक रहे हैं।
कहीं चेहरो की रंजिश ने दाबिश दी है,
कहीं औरो के ख्याल दिख रहे हैं,
लोगो की सुनी तो दिवाना ना बना,
आज दिलो से जंजाल बिक रहे हैं।
तेरे चेहरे को देख कर खुदा भी ना माना,
कुदरत जो अदभुद यह आकार लिख रहे हैं,
बारिशो की रंजिश मै भीगना चाहता हुँ आज,
लेकिन ‘प्रतीक’ दिल मे कई कलाकार टिक रहे हैं।
मेरे मन से कई पार दिख रहे हैं,
आवारा भावो के सत्कार दिख रहे है……………मुझे मेरे कई कलाकार दिख रहे हैं……………….!

धन्यवाद
प्रतीक संचेती

4 comments:

  1. बहुत सुन्दर प्रस्तुति!
    आपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टी की चर्चा कल रविवार (30-09-2012) के चर्चा मंच पर भी की गई है!
    सूचनार्थ!

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद शास्त्री जी।
      आभार
      प्रतीक संचेती

      Delete
  2. Replies
    1. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सुशील जी।
      प्रतीक संचेती

      Delete